कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 24 मई 2022,
 कलेक्टर सौरभ कुमार ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। 
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने कहा।
जनदर्शन में  रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 07 में लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह एवं दुर्गा महिला स्व सहायता समूह को स्वरोजगार के लिए वृंदावन गार्डन के आगे खाली शासकीय जमीन को आवंटित करने के संबंध में, जैतू साव मठ सार्वजनिक न्यास के न्यासी गणों ने मंदिर के ऋण पुस्तिका के संबंध में,ग्राम देवरी के दरस राम यादव ने उनकी जमीन को अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने पर उसे हटाने के लिए,पुजारी नगर टिकरापारा के मनोज ने पट्टा में मिली भूमि से बल पूर्वक किया गया कब्जा हटा कर वापस दिलाने के लिए,पहाड़ी पारा गुढ़ियारी के सागर कुमार ने सड़क मार्ग में निर्माण की गई मकान के अतिक्रमण को हटवाने के लिए,मंदिर हसौद थाना अंतर्गत ग्राम रीको की चित्ररेखा साहू ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन योजना में पंजीयन कराने तथा योजना का लाभ दिलाने के लिए,ग्राम अकोली के सुरेश दीवान ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित ग्रामीणों को लाभान्वित कराने बाबत,टाटीबंध रायपुर के आलोक कुमार राय ने पटवारी राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज कराने के लिए,धरसीवां के निर्मल कुमार गोंड ने आदिवासी का जमीन गैर आदिवासी से मुक्त कराने के लिए इसी तरह अन्य ने अपने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित 70 आवेदन दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी सी साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।