शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर ने जारी अनिश्चितकालिन तथा प्रस्तावित धरना प्रदर्शनों के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए है।
उन्होंने आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले धरना, प्रदर्शन एवं रैलियों के दौरान संभावित ट्रैफिक समस्या पर भी अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने विभिन्न संघों, महासंघों, दलों, सेवा संस्थान तथा विभिन्न वर्गों के मोर्चा द्वारा किए जाने वाले सभा,आंदोलन ,बंद तथा घेराव आदि के संबंध में विशेष नजर रखने कहा। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से एक- दूसरे से सतत संपर्क बनाए रखने कहा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानून और व्यवस्था भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक,अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एन.आर साहू,अपर कलेक्टर बी बी पंचभाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल,सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।