संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा फुलझर फाउंडेशन छ.ग.के संचालक का किया गया सम्मान

      छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 22 मई 2022,
पिछले 3 - 4 महीनों में अधिक रक्त की आवश्यकता पड़ रही थी रायपुर के सभी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में और सबसे ज्यादा संजीवनी हॉस्पिटल में।
 इस सभी हॉस्पिटल में जितने भी ब्लड केस आए उनमें सबसे अधिक रक्तदाता उपलब्ध कराए हैं फुलझर फाउंडेशन के संचालक एवं मीडिया प्रभारी  सेतराम साहू   जिनको हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.यूसुफ मेमन द्वारा नि:शुल्क रक्तदान कराने व तत्परता के साथ रक्तदाता उपलब्ध कराने हेतु मेमोन्टो प्रदान कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि आप लोगो की संस्था हमारे हॉस्पिटल के लिए सबसे पहले तत्पर रहती है,जिसके लिए मैं आपके और आपकी संस्था का आभार व्यक्त करता हूं। 
वही ब्लड बैंक इंचार्ज बलराम साहू,स्टॉफ अब्दुल बारी कुरैशी ने कहा कि श्री साहू सबसे पहले ब्लड केस आता है तो अटेंडर को जागरूक भी करते हैं एवं अटेंडर सक्षम न होने पर खुद रक्तदाता लेके आते हैं।
 ऐसे ही सेवा करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए डायरेक्टर श्री मेनन ने शुभकामनाएं भी दी।
 रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क रक्तदाता उपलब्ध कराया जाता है। सेत राम साहू का कहना है कि सक्रियता फाउंडेशन के प्रति सबसे पहले है कोई भी रायपुर से केस आता है सीधा मुझे संपर्क किया जाता है और 1 घंटे के अंदर केस क्लोज हो जाता है। आज कल ब्लड केस ज्यादा आने लगे है और मरीजों की संख्या बढ़ गई है, कई केस में 3-4 यूनिट ब्लड लग जाता है, इसलिए युवा वर्ग के मेरे मित्रो व सभी जागरूक व्यक्तियो से मेरा निवेदन है कि रक्तदान के लिए आप सभी आगे आए। अगर आप जागरूक है और हमारे फाउंडेशन से जुड़कर ऐसे समाज सेवी कार्य करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें  - 9399434293।