जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले ने छेछर में सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन


छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल।  24 मई 2022, विगत दिनों गुहा राम अजगल्ले सांसद जांजगीर चांपा क्षेत्र कुशाभाउ ठाकरे कार्य विस्तार कार्यक्रम के तहत समयदानी कार्यकर्ता के रूप में कसडोल विकास खंड के ग्राम छेछर पहुंचे, जहाँ सर्व प्रथम अपने सांसद मद से स्वीकृति 6.50 लाख रुपये से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जाना और चर्चा परिचर्चा किया। चर्चा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर महामाई से नदी मार्ग पर कर्रा साय नाला पर स्टाप डेम निर्माण के संबंध में सांसद श्री अजगल्ले ने आस्वस्त किया। श्री अजगल्ले ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में बताया कि केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में छः लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा था,उसके लिये राज्य सरकार के पास राशि भी भेजे किन्तु राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने अपना 40% अंशदान देने से मना कर दिया जिसके कारण गरीबों को मकान पाने से वंचित होना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने एक और उसके बड़ा निर्णय लेते हुए जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल के माध्यम से पेयजल देने का काम पूरे देश में तेजी से चल रहा है। खुशी की बात है कि आपके गांव में भी शुरू हो गया है। इस अवसर पर सांसद गुहा राम अजगल्ले के साथ आये कसडोल मण्डल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव,भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ के बलौदाबाजार जिला के संयोजक भीखम प्रसाद कैवर्त्य,कसडोल मंडल के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त्य,ग्राम छेछर के सरपंच यशवंत वर्मा बूथ हरिशंकर वर्मा,सुंदर साहू,पूर्व सरपंच युत्रकुमार साहू, पंच रामचरण कैवर्त्य, ननकी राम कैवर्त्य,गिरीश वर्मा, श्यामलाल वर्मा, देवप्रसाद वर्मा, कमलेश वर्मा, ग्रामीण हरनारायण पटेल, नंदराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।