छत्तीसगढ़ महिमा खम्हरिया (पाटन)। 5 मई 2022, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गृह ग्राम पंचायत खम्हरिया (कुरूदडीह) विधान सभा क्षेत्र पाटन जिला दुर्ग में स्थित हैं। जहां वर्तमान में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं विकास कार्यों को लेकर तरस रहे हैं, सरकार की तीन वर्ष पूर्ण हो चौथे वर्ष प्रगतिरत होते हुए भी आज पिछड़ा हुआ हैं।
ग्राम पंचायत खम्हरिया मुख्यालय पास
आज दिन गुरूवार को साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण जनों से रूबरू होने से आंखो देखा जमीनी हकीकत से अवगत हुए। जिसमें ग्राम पंचायत खम्हरिया मुख्यालय भवन, पीछे कांजी हाउस,बाजू में उचित मूल्य की दुकान भवन, वीरांगना अवंती बाई लोधी सामुदायिक भवन, राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा बहुत ही पुराने जर्जर हालत में तब्दील होते देखा गया। ग्रामीण जनों ने पेय जल व्यवस्था को लेकर नल जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया मुख्यालय की घरो घर बीछे नल जल कनेक्शन की जमीनी हकीकत से अवगत कराया कि नल जल पाईप लाईन विस्तार तो किए गए हैं पर एक बूंद पानी नहीं मिल रहा हैं। नल जल योजना से इस भीषण ग्रीष्मकालीन के दौरान भी गांवों को कोई पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जैतखाम और छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की प्रतिमा का निर्माण किया गया है,जिनका सौंदर्यकरण के साथ सतनाम भवन की मरम्मत कार्य नहीं किया गया है।
जबकि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद में नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य,मिनीमाता की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य, महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य, सतनाम गुरूद्वारा भवन की मरम्मत कार्य स्वीकृत करा कराएं जा सकते हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत भवन, कांजी हाउस, विरागना अवंती बाई लोधी सामुदायिक भवन, उचित मूल्य की दुकान भवन का जीर्णोद्धार कराया जा सकता हैं। पुराने उचित मूल्य की दुकान भवन खाद्य सामग्री रख रखाव के लिए छोटे होने पर नवीन बड़ा उचित मूल्य दुकान भवन शीघ्र बनाया जाना चाहिए।
छात्र छात्राओं द्वारा जीम व्यायाम योग अभ्यास की जरूरत मंद सामग्री को लगवाने की मांग किया जा रहा हैं। जिन्हें भी दर किनार कर दिया गया है इसके अलावा ग्राम पंचायत खम्हरिया मुख्यालय के साथ ही आश्रित ग्राम कुरूदडीह जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गृह ग्राम हैं उन्हें भी सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूर्ण करने विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
जिन्हे कई बार मांग पत्र के साथ मौखिक रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनेकों बार ग्रामीण जनों के द्वारा अवगत कराएं जाने पर कोई आज तक सुध नहीं लेने से पुराने भवन जर्जर हालत में तब्दील पड़ा हुआ हैं।
एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कई लाखो करोड़ों रूपए निर्माण विकास कार्य कराए जाने राशि स्वीकृत कर रहे हैं।
लेकिन उनके गृह ग्राम पंचायत खम्हरिया (कुरूदडीह) उपेक्षित अत्यंत पिछड़ा हुआ हैं। यहां आने वाले लोगों के मन में यह बात कही न कही जुबा पर आ ही जाता हैं कि प्रदेश सरकार के मुखिया की गृह ग्राम पंचायत की पिछड़ा उपेक्षित पिछड़ा पन है तो छोटे बड़े ग्रामीण क्षेत्रों ग्रामों की क्या दुर्दशा होता होगा। जो खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गृह ग्राम पंचायत हैं उसका हाल बेहाल हैं ये तस्वीर सच्चाई को बयां कर रहे हैं।
ग्रामीण जनों ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह ग्राम पंचायत विशेष अवसर पर आवागमन करते हैं तो उन्हें यहां की विभिन्न गतिविधियों जरूरत मंद कार्यों को लेकर अवगत कराया जाता रहा हैं। जिनमें शीघ्र पहल करने की आश्वासन दिया जाता रहा हैं। ये तस्वीर बता रहा हैं गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीकत को। पाटन विधान सभा क्षेत्र की प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव की कार्यालय स्थल मुख्यालय में आज गुरूवार को साप्ताहिक बाजार के अवसर पर ग्रामीण जनों के बीच जा कर जन समस्याओं से रूबरू हुए।