कलेक्टर ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने दिए निर्देश

      छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 24 मई 2022, 
कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें।
 बैठक में बताया गया कि 25 मई को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ पदाधिकारी गण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कलेक्टर ने आगामी समय में मुख्यमंत्री द्वारा जिला भ्रमण के संबंध में अधिकारियों को अद्यतन रहने कहा। कलेक्टर ने रायपुर जिले के सभी तहसील के विभिन्न ग्रामों में लगाये जा रहे ग्रामीण राजस्व शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ली और कहा  की प्रमाण पत्र बनाने का काम शत-प्रतिशत   होने पर इनका वितरण भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जा सकते हैं।
कलेक्टर ने समय-सीमा अंतर्गत निराकृत किए जाने प्रकरणों, स्लम पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार संबंधी आवेदनों का निराकरण, शासकीय भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, नजूल भूमि आबंटन/व्यवस्थापन एवं आबादी पट्टा को फ्री होल्ड करना, निकायों की संपत्ति विक्रय से प्राप्त आय की स्थिति, रेन वॉटर हारवेस्टिंग की सिस्टम की स्थापना, ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की प्रगति, अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण, व्यावसायिक भूखंडों का विकास एवं भूमि विक्रय आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
वनमंडलाधिकारी  विश्वेश कुमार ने राम वन गमन परिपथ के रोड साइड वृक्षारोपण के लिए चिन्हाकिंत स्थलों के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री मितान योजना, मितान काल सेंटर एवं सेंटर के टोल फ्री नं 14545, राजीव गांधी आश्रय योजना की सर्वे की प्रगति, राजस्व शिविरों में आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाने एवं वितरण करने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोविड से मृतक के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि, कृषि, उद्यान एव सहकारिता सहित संबंधित विभाग को अधिकारियों से धान के बदले अन्य फसलों का रकबा बढ़ाने की कार्य योजना, बीज भंडारण की स्थिति, खरीफ फसल के लिए की जा रही तैयारी आदि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर  पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक,अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा,बी सी साहू, बी बी पंचभाई, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।