मुख्यमंत्री ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई

           संत कुमार धैर्य संवाददाता
छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर-चांपा। 21 मई 2022, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सेे राशि के अंतरण के साथ ही  उन्होंने उपस्थित किसानों और नागरिकों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई।
     शपथ कार्यक्रम में जांजगीर-चाम्पा जिले से छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, सांसद  गुहाराम अजगल्ले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा,उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष नैला-जांजगीर भगवान दास गढ़ेवाल,पूर्व विधायक  मोतीलाल देवागंन, चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम साव,रवि पांडेय,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रमेश पैगवार,माटी कला बोर्ड के सदस्य सुश्री पूनिता प्रजापति,कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,एडीएम राहुल देव, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधि और नागरिकों ने अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने के साथ ही सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सदभाव और सुझबूझ को कायम रखने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प लिया।