विनोद सेवन लाल चंद्राकर के प्रयास से 6 गांवों में बनेंगे सीसी रोड और सामुदायिक भवन

      छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 6 मई 2022,
 महासमुंद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 6 गांवों में 28 लाख रूपए की लागत से सी सी रोड के साथ सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के प्रयास से निर्माण विकास कार्यों के लिए राशियों की स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रति आभार जताया है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रवास के दौरान विनोद सेवन लाल चंद्राकर से ग्राम वासियों ने सीसी रोड के साथ सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने निर्माण विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत कराई। जिसमें ग्राम मुनगासेर में 03 लाख रूपए की लागत से सी सी रोड निर्माण,ग्राम मरौद में 05 लाख रूपए सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत रुमेकेल के आश्रित ग्राम धनगांव में 03 लाख रूपए सीसी रोड निर्माण,ग्राम रुमेकेल में 07 लाख रूपए सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम जोबाकला में 05 लाख रूपए सामुदायिक भवन निर्माण व ग्राम रायतुम में 05 लाख रूपए की सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्य शामिल है।