छत्तीसगढ़ से 2 सांसद राज्यसभा जाएंगे,चुनाव की अधिसूचना जारी,किसी ने नहीं लिया पहले दिन नामांकन

  छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 24 मई 2022,
छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार को पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्यसभा के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 जून तक उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने का मौका दिया जाएगा। एक सीट के लिए 2 से अधिक उम्मीदवार होने पर 10 जून को राज्यसभा के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। 10 जून को ही परिणाम जारी किए जाएंगे। बता दें कि भाजपा के रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। 10 जून तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए दो सांसदों का चुनाव किया जाना है। 31 मई को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे के बीच विधानसभा स्थित पीठासीन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन जमा होगा। तय तिथि में सभी वैध उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी। दो से अधिक उम्मीदवार हुए तो 10 जून को मतदान होगा। सचिव दिनेश शर्मा ने बताया नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद से तय होगा नाम बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत राज्यसभा जाने की इच्छा जता चुके हैं। डॉ.महंत ने कहा था कि मैं विधानसभा और लोकसभा जा चुका और 11 बार चुनाव लड़ चुका ऐसे मैं राज्यसभा में एक बार सेवा करना चाहता हूं। यह मैं आज करूं या 5 साल बाद करू यह अलग बात है। 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। ऐसे में दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत तय है। अधिसूचना जारी होते ही राज्यसभा जाने के दावेदारों की लॉबिंग शुरू हो गई है। कुछ समाज के लोगों ने राज्यसभा के लिए दावेदारी ठोकी है। कांग्रेस से भी कई दावेदार हैं। 
कौन राज्यसभा जाएगा इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ही लेना है। 
दो - तीन दिनों में नाम सामने आने की उम्मीद है।