बलौदा चौकी पुलिस ने 10 लिटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ महिमा सरायपाली। 9 मई 2022,
 महासमुंद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलीस विकास पाटले  व थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनीक के निर्देशन में चौकी बलौदा क्षेत्र में  चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि आज 9 मई 2022 को  मुखबिर की सूचना पर कोटव्दारी तरफ से बिक्री हेतु दो व्यक्ति भारी मात्रा में शराब परिवहन कर ले जा रहे है की सूचना पर कोटव्दारी के मध्य रोड़ किनारे इंतजार कर रहे थे तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में आते दिखाई दिए। जिसे रोकने पर अपना नाम किशोर बरीहा पिता झल राम बरीहा तथा पीछे तरफ बैठे ब्यक्ति ने अपना नाम सम्पत दीप पिता दुखु दीप उम्र 24 वर्ष ग्राम इच्छापुर थाना सरायपाली बताया। उनके गाड़ी के डिक्की को चेकिंग करने पर 10 लिटर हाथ भट्टी से बना महुआ शराब मिला। जिसकी किमत 2000 रूपए लगभग और मोटर साइकिल बजाज CT 100 क्रमांक CG -06 G-2911 किमती लगभग 10000 हजार रूपए जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पाए जाने से आरोपियों को विधिवत न्यायिक रिमांड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी नासिमुद्दीन खान,प्रधान आर.199 पंकज बाघ, आर. 441 रोशन बारीक,आर.495 सुभाष यादव का विशेष योगदान रहा।