छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 25 अप्रैल 2022, महासमुंद विधानसभा अंतर्गत ग्राम शेर में डीजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में किसान नेता तुषार साहू शामिल हुए।
अशवंत तुषार साहू ने संबोधन में कहा डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारो को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है ऐसे आयोजन करने वाले ग्राम शेर के युवाओं को मै कोटिश बधाई देता हूँ। जिन्होंने हमारे प्रदेश के युवा कालकारो को अपने कलाकारी दिखाने के लिए प्रतियोगिता का मंच सजाया है। कार्यक्रम में विशेष रूप से हेमन्त लूनिया डा. साहू , गोपाल साहू आयोजक टीम टेमन साहू, निखिल नायक, संजू साहू, भुनेश्वर साहू, गजेंद्र साहू, मोहन साहू,विश्राम पटेल,हेमलाल यादव, दुर्गेश सेन सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे मातृशक्ति व ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।