छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 09 अप्रैल 2022, छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण योजना जिले के सभी विकास खंड एवं संकुलों में "अंगना म शिक्षा"
कार्यक्रम चल रही है जिसमें शैक्षिक सह मेला लगा कर माताओं को प्रशिक्षित कर खेल खेल में प्रभावी शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार ब्लाक के संकुल रवान के अंतर्गत प्राथमिक शाला कुकुरडीह में "अंगना म शिक्षा,माता उन्मुखीकरण सह मेला का आयोजन किया गया। जिसमेें मुख्य अतिथि आर के वर्मा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कुकुरडीह एवं कुमारी रेखा ध्रुव प्राथमिक शाला प्रधान पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं पूजा के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा माताओं को अपने बच्चे के शैक्षणिक स्तर में कैसे सुधार किया जाए इस पर चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया। विशेष रुप से पांच से आठ वर्ष तक के बच्चों के शैक्षणिक विकास में माताओं की भूमिका व कार्य बताए गए साथ ही घर पर रह कर बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा जैसे अनुशासन व नियमित शाला भेजने विषय पर आधार भूत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कुल नौ कांउटर बनाए गए जिसमें संतुलन बना कर चलना,कूदना,पेपर फोल्डिंग के द्वारा नाव बनाना, चित्रों पर बातचीत, आकार पहचान कराना एवं गिनती, रंगों की पहचान, विभिन्न अंकों की जोड़ी मिलान तथा वर्गीकरण की गतिविधियां आदि बच्चों को सिखाया गया जिसमें बच्चे उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्मार्ट माता के लिए चयनित श्रीमती ललीता ध्रुव,श्रीमती हेम पुष्पा, श्रीमती सुशीला ध्रुव एवं श्रीमती कला चतुर्वेदी का शाला परिवार की ओर से सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में माताओं के लिए बाल्टी में बाल डालना, चेहरे पर बिंदी लगाने जैसे खेल भी रखा गया था जिसमें उपस्थित माताएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता,सहायिकाओं,विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाओं तथा बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में कुमारी रेखा ध्रुव प्रधान पाठक ने आभार व्यक्त किया।