विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के ग्राम सोनादह (बिर्रा) में संत कबीर दास जी की संत समागम सत्संग मेला में क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगल्ले शामिल हुए।
इस दौरान श्री अजगल्ले और जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू,राम रतन साहू, लोकेश साहू ने संत कबीर साहब के छायाचित्र पर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। उनके बताएं सत मार्ग पर चलने की आव्हान किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों श्रोताओं गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।