ग्राम मरघटी में डॉ.अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद गुहा राम अजगल्ले

 छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 27 अप्रैल 2022, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के भाजपा मंडल छपोरा के ग्राम मरघटी में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम मनाया गया। 
 जयंती कार्यक्रम में आयोजन समिति के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर चांपा लोक सभा के क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगल्ले शामिल हुए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा,जिलामंत्री गोपी सिंह ठाकुर,गाँव के प्रतिष्ठित समाज सेवी दूजराम अजगल्ले,छपोरा के कृष्ण कुमार साहू,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बबलू मैत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू लाल डड़सेना, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया। जन समूह को श्री अजगल्ले ने संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी के संबंध में प्रेरणादायी अपने विचार से अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।