छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 11 अप्रैल 2022,
बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के गृह ग्राम बालपुर में अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ। उन्होंने लगभग 54 करोड़ रुपये की निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
मंत्री उमेश पटेल ने रामनामी भजन मेला बालपुर में भूमिपूजन किया और सरसीवाँ में शासकीय कालेज
में मिनी स्टेडियम निर्माण विकास कार्य की घोषणा किया। इस अवसर पर किस्मत लाल नंद विधायक सराईपाली, वृस्पती सिंह विधायक रामानुगंज, डाँ.विनय जयसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगगढ़ एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व अधिकारी कर्मचारी गण सहित विभिन्न स्थानों क्षेत्रों से हजारो की संख्या से अधिक में कार्यकर्ता व आमजन रामनामी भजन मेला के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे।