छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल। 20 अप्रैल 2022,
जिले बलौदाबाजार के थाना राजा देवरी अंतर्गत बया चौकी प्रभारी धनेश राम टान्डेकर एवं आरक्षक भरत सेठ को की गई कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित
विगत दिनों 6 अप्रैल को चौकी बया क्षेत्रांतर्गत ग्राम छतालडबरा में आरोपी फूलसिह ठाकुर उर्फ पेटलू पिता जगतराम ठाकुर जाति गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी छतालडबरा द्वारा अपने पिता जगतराम ठाकुर को महुआ बेचने से मना करने पर डण्डा एवं जलते हुए लकड़ी के टुकड़ा से मारपीट कर हत्या कर आरोपी फरार होकर पास के जंगल में छुपा बैठा था। बया चौकी प्रभारी धनेशराम टान्डेकर एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार 05 दिन जंगलो में आरोपी की खोजबीन कर विगत दिनों 11 अप्रैल 2022 को आरोपी को जंगल पहाड़ के नीचे तालाब के पास घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आरोपी को उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया।
विगत दिनों 19 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के द्वारा क्राईम मिटिंग में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी की उपस्थिति में बया चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक धनेशराम टान्डेकर एवं आरक्षक भरतराम सेठ को कॉप ऑफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गए।