छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 11 अप्रैल 2022, कैबिनेट मंत्री जगतगुरु रुद्रकुमार की बहन गुरु वंशज गुरु दीदी प्रियंका का बिलासपुर में सतनामी समाज के द्वारा भव्य स्वागत जगह जगह चौंक चौराहा में की गई।
गुरु दीदी का पंथी अखाड़ा डी जे के साथ बाइक रैली के शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें हजारों से अधिक सतनामी समाज के महिला पुरुष विभिन्न स्थानों से पहुंच कर शामिल हुए। गुरु प्रवक्ता स्व.डॉ.एम.के.कौशल की संकल्प को कर्तव्य समझते हुए पूरा सतनामी समाज व गुरु दीदी प्रियंका के साथ आज समाज में मजबूती और एकता के लिए उमड़ पड़ा जन सैलाब। गुरु दीदी प्रियंका को समाज के द्वारा फलो से तौला गया और उन्हें गज माला पुष्प हार के साथ सतनामी रीति रिवाज से गुरु आरती वंदना के साथ भव्य स्वागत किया गया। गुरु दीदी प्रियंका अपने आशीर्वचन में उपस्थित जन समूह को समाज में एकता भाईचारा और मजबूती के लिए गुरु और समाज को एक मोती की माला की तरह पिरोकर रखने की बाते कही सतनामी समाज वो समाज है जो अंग्रेजो के जमाने से लेकर आज तक अपने हक और अधिकार के लिए लड़ते आए है और अपना अधिकार पाया है।
किसी दूसरे ने नहीं दिया जगतगुरु रुद्र कुमार के साथ पूरा गुरु परिवार सतनामी समाज के साथ है और रहेगा। गुरु दीदी प्रियंका ने आगे कहा कि सतनामी समाज को हमेशा समाज के विरोधियों के द्वारा हमेशा तोड़ने की कोशिश किया गया है लेकिन सतनामी समाज को न तोड़ पाया न तोड़ पाएगा। समाज प्रमुख राजमहंत जिला महंतो के द्वारा गुरु प्रवक्ता डॉ.कौशल को याद करते हुए उनके संकल्प को अपना कर्तव्य समझते हुए पूरा समाज जगत गुरु बाबा रुद्र कुमार गुरु दीदी प्रियंका के साथ पूरा गुरु परिवार के साथ खड़े रहने के बात कही।
अंत में सतनामी समाज के द्वारा गुरु दीदी प्रियंका को चांदी की मुकुट पहनाया गया और स्वागत किया गया।
बिलासपुर जिले की ग्राम पेंडरी में सामाजिक कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि
धर्मगुरु विजय कुमार गुरू गद्दीनशीन गिरौदपुरी धाम,खडुवा धाम व गुरू रूद्रकुमार कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की बहन व सुपुत्री गुरू प्रियंका दीदी पहुंची थी।
उनके द्वारा संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की बताएं सत मार्ग पर चलने और उनके सतोपदेश को आत्मसात करने कही गई।