गोरे लाल जांगड़े द्वारा जबरन शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर स्वीकृत जनहित कार्यों को किया जा रहा प्रभावित।
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 1 अप्रैल 2022, गोरे लाल जांगड़े दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग जिला बलौदाबाजार में कार्यरत होते हुए भी शासन प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत 10 लाख रुपए प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन निर्माण,मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य,नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत परसाडीह के शासकीय भूमि नक्शा खसरा नंबर 147/1 पर पटवारी हल्का नंबर 02 तहसील बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार में किए जाने हैं जहां जबरन बेजा कब्जा कर जनहित कार्यों को प्रभावित किया जा रहा हैं।सन 2000 से पूर्व में गोरे लाल जांगड़े ग्राम पंचायत परसाडीह के उप सरपंच भी रहे जिनके द्वारा बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के अनुसंशा से स्वीकृत निर्माण विकास कार्य कराए जाने वाले प्रस्तावित स्थल पर जबरन बेजा कब्जा कर जनहित कार्यों को प्रभावित किया जा रहा हैं।
गोरे लाल जांगड़े द्वारा ग्राम पंचायत और शासकीय उचित मूल्य की दुकान मुख्य मार्ग पर भी बेजा कब्जा कर मकान निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
शासकीय भूमि पर बल पूर्वक बेजा कब्जा कर ग्राम पंचायत में होने वाले जनहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर शासन प्रशासन की अवहेलना करते हुए अनियमितता बरती जा रही हैं।
जिनकी आंखों देखा प्रमाण सहित मौके पर समाचार प्रकाशित किया गया था उनको संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव, जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ बलौदाबाजार द्वारा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सीईओ,राजस्व विभाग एसडीएम तहसीलदार बिलाईगढ़ को शीघ्र शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटवा कर जनहित कार्यों को आगे बढ़ाने दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिसके पहल में हल्के के पटवारी द्वारा बेजा कब्जा हटाने गोरे लाल जांगड़े को कहा गया था उन्होंने बेजा कब्जा छोड़ने का झूठा आश्वासन देकर आज शासन प्रशासन के आंखो में धूल झोंक दी है।
जहां प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन निर्माण,मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य,नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य तक नहर के बीच में आवागमन के लिए पुलिया निर्माण कार्य होना है वहां जबरन बेजा कब्जा कर मकान निर्माण करा आस पास को मिट्टी मुरम पत्थर से पाट कर जनहित कार्यों को प्रभावित किया जा रहा हैं।
गोरे लाल जांगड़े को अपने उच्चाधिकारियों जन प्रतिनिधियों शासन प्रशासन की कोई न डर कोई भी परवाह है तभी सभी नियम कायदे कानून को दर किनार कर उनके हौसले बुलंद हैं।
उनका कहना है कि हम किसी से नहीं डरते शासन प्रशासन हमारा क्या कर लेगा हम भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग जिला बलौदाबाजार में दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में ग्राम पंचायत के उप सरपंच भी रहा सारा नियम कायदे कानून हमे अच्छे से आते हैं।
विगत दिनों इसी शासकीय भूमि के शेष स्थानों पर प्रस्तावित भूमि में गौठान निर्माण के लिए 2005-09 में नरेगा योजना अंतर्गत लैनदास मानिकपुरी पूर्व सरपंच के कार्यकाल में तीन दिन तक कार्य कराएं गए थे।
जिनको समाचार प्रकाशित होने पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव, जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ बलौदाबाजार को शीघ्र बेजा कब्जा हटा कर पहल करने दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिसके लिए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सीईओ हेत लाल देवांगन, हल्का नंबर 2 के संबंधित पटवारी स्थल निरीक्षण करने आए थे तब ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर, उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े सहित पंच गण ग्राम वासी मौजूद थे।
उनके जाने के बाद बेजा कब्जा को न हटाते हुए बल पूर्वक जनहित कार्यों को प्रभावित करने मनमानी गोरे लाल जांगड़े द्वारा किए जा रहे हैं।
जिनके बारे में पूर्व में जनहित में समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही करने ध्यान आकर्षित किए गए थे।
समाचार प्रकाशित करने पर प्रेस प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने पर पुलिस थाना बिलाईगढ़ में सूचना दी गई थी। जहां शासकीय भूमि से बेजा कब्जा छोड़ अपने पत्थर मिट्टी सामग्रियों को ले जाने की सहमति लिखित व मौखिक रूप में दिए गए थे। जिनको झुठलाते हुए कानून राजस्व विभाग के आंखो में गोरे लाल जांगड़े द्वारा धूल झोंके जा रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृत निर्माण विकास कार्य कराए जाने वाले प्रस्तावित स्थल से बेजा कब्जा हटाने को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच व जन प्रतिनिधियों द्वारा कहने पर गोरे गोरे लाल जांगड़े द्वारा वाद विवाद किए जा रहे हैं। जिनके ऊपर सख्त कार्रवाई करने आगे शीघ्र पहल किया जाएगा।