शिकायतों और समस्याओं से संबंधित कलेक्टर जनदर्शन में 30 से अधिक लोगों ने दिया आवेदन

     छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 05 अप्रैल 2022,
कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने का आग्रह किया। कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम मुरा के नागरिकों ने पंचायत से बिना अनुमति लिए चूना पत्थर खदान संचालित करने के संबंध में शिकायत की। 
जीप टैक्सी मैजिक आनर एवं ऑपरेटर संगठन रायपुर द्वारा विधानसभा रोड से पंडरी की ओर जाने में लगी रोक को हटाने बाबत,गोबरा नवापारा तहसील की ग्राम उगेतरा से आए महेंद्र कुमार एवं शिव कुमारी ने नामांतरण की कार्यवाही शीघ्र करने,अभनपुर के संतोष डहरिया ने शासकीय पट्टे पर प्राप्त काबिल काश्त घोषित भूमि को कलेक्टर के बगैर अनुमति बिक्री करने पर नामांकन रद्द करने एवं भूमि को पूर्ववत शासकीय घास में दर्ज करने  के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।