छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के द्वारा 12 सूत्रीय मांगो के लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में 17वा दिन समर्थन देने पहुंचे,किसान नेता अश्वंत तुषार साहू

*छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में 17 वां दिन समर्थन देने पहुंचे : किसान नेता अशवंत तुषार साहू*

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
जिला प्रमुख शंकर लहरे
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
7694085811
महासमुन्द : 21 मार्च से शुरू हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल  को 17 दिन भी वन विभाग के कर्मचारी डटे रहे। उनका समर्थन देने किसान नेता अशवंत तुषार साहू  हड़ताल में शामिल हुए | उनके मांग पूरा करने के लिए नारों के माध्यम से मांग की।  और 12 सूत्री मांग का समर्थन दिया और कहां उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे हड़ताल पर बैठे वन कर्मियों ने बाद में बारनयापारा  स्थित वृक्षों एवं पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति की सेवा में सदैव तत्पर रहने और बचाने के लिए संकल्प लिया।

जिला अध्यक्ष कमल नारायण यादव ने कहा कि शासन वर्षों से पीड़ित शोषित वन कर्मचारियों की पीड़ा नहीं सुन रही है। वन कर्मचारी जंगल को आग से जलने की खबर सुनकर आहत होते हैं, उनके हड़ताल में जाने से जंगल की सुध लेने वाला कोई नहीं है। वनकर्मियों ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर इस अधिकार की लड़ाई में अपनी मांगों को पूरा होने तक हर हाल में साथ रहने और एकजुट रहने के लिए प्रतिबद्घ होकर संकल्प लिया। बता दें कि धरना स्थल पर कमल नारायण यादव ,राकेश ध्रुव, विवेकानंद क्षेत्रपाल ,बद्रीनाथ ध्रुव, किस लाल साहू ,सुआ राम साहू, अमित कुमार , लोकेंद्र ओवरे ,लेख राम, दीपक शर्मा ,नवीन शर्मा, भुनेश्वर तिवारी एवं महिला कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दे रहे हैं।