पिथौरा ,गोपालपुर में अष्टपहरी नाम यज्ञ एवं बैठकी कार्यक्रम में पहुँचे नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल

गोपालपुर में अष्टपहरी नाम यज्ञ एवं बैठकी कार्यक्रम में पहुँचे नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811

महासमुंद पिथौरा।ग्राम पंचायत गोपालपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर अष्टपहरी नाम यज्ञ में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी नीलांचल सदस्यों के साथ शामिल हुए। ग्रामवासियों एवं कीर्तन मंडली को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। 
श्री अग्रवाल ने बताया कि 35 वर्षो से श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन कर रहे है। सेवा भाव को देखते हुए मंदिर कमेटी ने नन्दी घोष (रथ का चक्र) प्रदाय करने की जानकारी देते हुए 23 मार्च को विधि विधान से पूरी के प्रमुख पण्डा के द्वारा पूजा अर्चना कर नीलांचल भवन में स्थापित करने की बात कही। 
इस अवसर पर नगौड़ी के बैठकी कार्यक्रम में महाराज श्री भुगनो दास,  परदेसी पटेल, सीताराम पटेल, संतलाल पटेल सेक्टर प्रभारी बिजराभाटा,  हरजिंदर सिंह सेक्टर गढ़फुलझर,  कामेश बंजारा सेक्टर प्रभारी बसना, टिकेश्वर सिदार सह प्रभारी बिजराभाटा, आकाश सिन्हा सह प्रभारी बसना,  मोहरसाय ओगरे जोन प्रभारी,  लखेश्वर पटेल,  रविलाल पटेल,  डिग्री लाल पटेल,  जनता पटेल, रूद्र पटेल, मोहरसाय डडसेना, निराकर यादव समेत  कीर्तन दल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
वहीं गोपालपुर बैठकी कार्यक्रम में रविशंकर नंदे महाराज, लीबन प्रधान, सतीश प्रधान सेक्टर प्रभारी किशनपुर, शोभाराम बरीहा सह प्रभारी किशनपुर, थबीर साहू जोन प्रभारी, तरुण सोनी, भारत भोई,  कुबेर भोई, रामकृष्ण ग्राम गोपालपुर के  सरपंच पति अलेख भोई,मिनिकेतन, सुखराम, ननकी, शत्रुघन, रामकृष्ण, संतोष प्रधान,मुकुन्द, खिरोद भोई, कैलाशपुर के आनंद भोई समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।