पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेता ने गिरौदपुरी धाम मेला पहुंच गुरुगद्दी में मांथा टेक आशीर्वाद लिया
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 8 मार्च 2022, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य वार्षिक संत समागम गुरू दर्शन मेला आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,सतनामी समाज के धर्मगुरु आसम दास,प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वन औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह,भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, नवीन मार्कंडेय अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष,पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ भूषण लाल जांगड़े, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले,पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े ,भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जालान सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ संत गुरू घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किए।