संकुल केंद्र जमदरहा के स्कूलों में मनी होली

संकुल केंद्र जमदरहा के स्कूलों में मनी होली
     छत्तीसगढ़ महिमा बसना। 18 मार्च 2022,
संकुल केंद्र जमदरहा अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पुरूषोत्तमपुर,लोहड़ीपुर जमदरहा शासकीय प्राथमिक शाला पुरूषोत्तमपुर, जमदरहा, लोहड़ीपुर, सनबहली,गायत्रिपुर, जमनीडीह, चेरुड़ीपा, ललितपुर, ललितपुर तुकडा भालुकोना में होली के अवसर पर शाला सुरक्षा के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर होली मनाया गया। होलिका दहन के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के बच्चे तथा शिक्षकों ने  स्कूल में उपस्थित हो कर होली मिलन समारोह में भाग लिया। इसके पश्चात रंग गुलाल खेल कर भारतीय परंपरा एवं प्रथा से परिचय कराते हुए भारतीय संस्कृति के वाहक के रूप में विद्यालय परिसर में होली मनाई गई। 
होली के इस कार्यक्रम में बच्चों को मीठा भोजन कराया गया साथ ही उन्हें चॉकलेट एवं रंगीन शरबत वितरित किया गया। उत्साहित बच्चे डीजे एवं मांदर की थाप पर होली गीतों का आनंद लेते हुए खूब मस्ती किए। 
संकुल केंद्र जमदरहा के समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने बताया की तीज त्यौहार एवं पर्व को विद्यालय में अवश्य मनाना चाहिए क्योंकि ये पढ़ाई का ही हिस्सा है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में व्यक्तित्व विकास होता है। इस अवसर पर नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, शिक्षक गंगाधर प्रसाद द्विवेदी,चंद्रशेखर दीवान,सुखीराम बसन्त,विजय चतुर्वेदी,बुधेश्वर साहू,दयामणि सिदार,ब्रज किशोर,शंकर सिंह सिदार,प्रदीप साव,बिरेन्द्र भोई,ज्वाला प्रसाद नर्मदा,शिमला चौहान,लीलाधर पटेल,डोलामणी पटेल,तेजस्वी बरिहा,सतकुमारी चतुर्वेदी,सुधा टण्डन, नर्मदा सोनबेर, प्रह्लाद साहू, देवकी साहू, बसन्त साहू,डोसराम बसन्त,जगदीश मांझी,जितेन्द्र नायक,प्रीतम पटेल,राजन कर,आशीष कुजूर,खेमचंद सिदार का विशेष योगदान रहा।