अंचलवासियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा संजीवनी मेडिकल स्टोर्स की सेवा
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
बसना
। स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त और क्षेत्र के लोगों को बेहतर दवाई मुहैया कराने के लिए " संजीवनी मेडिकल स्टोर्स" का शुभारंभ आगामी 10 अप्रैल को पिरदा मे होने जा रहा है, जिसमे मुख्य अतिथि डॉ एन के अग्रवाल चेयरमैन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना रहेंगे,
मेडिकल के संचालक सुनील नायक पेशे से फार्मासिस्ट है, हाल ही मे रायपुर से फार्मेसी की पढ़ाई पूरी कर क्षेत्र के जनता की सेवा में लग चुके हैं, अनुभवी फार्मासिस्ट सुनील नायक बताते हैं कि विगत दिनों में जिस प्रकार से आमजन में बीमारी फैल रही है जिस कारण लोगों को दूर-दूर तक दवाई लेने के लिए जाना पड़ रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए "सुनीता वस्त्रालय के पास चनाट रोड़ पिरदा" मे संजीवनी मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ कर मार्केट के तुलना में विशेष छूट के साथ दवा मुहैया करना पहला उद्देश्य है. लोग अपने परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे है । यह समाज के लिए बहुत ही सकारात्मक विषय है , समाज को उत्तम स्वास्थ्य के लिए सदैव जागरूक होने की आवश्यकता है जिसकी जरूरत कोरोना जैसे महामारी से लड़ने में मदद करेगी ,स्वयं फार्मासिस्ट होने के नाते मैं समाज सेवा की भावना से कार्य सदैव समाजसेवा की भावना से इस क्षेत्र में काम करूंगा,
हमारी प्रतिष्ठान सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करते हुए संपूर्ण सेवा भाव काम करेगा,
संजीवनी मेडिकल स्टोर्स के शुभारंभ अवसर पर अंचलवासियों को सस्नेह निमंत्रित किया है.