चंद्रदेव प्रसाद राय ने गिरौदपुरी धाम गुरुगद्दी में मांथा टेक आशीर्वाद ली और मेला व्यवस्था की जायजा लिया

चंद्रदेव प्रसाद राय ने गिरौदपुरी धाम गुरुगद्दी में मांथा टेक आशीर्वाद ली और मेला व्यवस्था की जायजा लिया
 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 6 मार्च 2022, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम में भव्य तीन दिवसीय संत समागम गुरू दर्शन वार्षिक मेला के पूर्व  छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय ने गिरौदपुरी धाम पहुंच कर गुरूगद्दी जोड़ा जैतखाम में मांथा टेका और सतगुरू घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद लिया। श्री राय ने गिरौदपुरी धाम मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए मेला परिसर की साफ सफाई, पेय जल,विद्युत आपूर्ति , संत श्रद्धालुओ दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने,वाहन पार्किंग की सुविधा, संत श्रद्धालुओ दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, गुरू दर्शन मेला गिरौदपुरी धाम के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था आदि अन्य विषयों पर के एल सोरी बिलाईगढ़ और कसडोल अनुविभागीय अधिकारी अनुपम तिवारी को निर्देशित किया।
हेलीपैड स्थल का भी विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने निरीक्षण किया।
 इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।