छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा नहीं रहे
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 26 मार्च 2022, छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने - माने प्रोड्यूसर,निर्देशक एवं अभिनेता क्षमानिधि मिश्रा का निधन हो गया। वे लंंबे समय से अस्वस्थ थे। क्षमानिधि मिश्रा सन् 2000 में जब फ़िल्म ‘मोर छंइहा भुइंया’ का निर्माण हुआ तब से लगातार वे छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सक्रिय थे। ‘छंइहा भुंइया’ में उन्होंने छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल किया था। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान स्टार फ़िल्म ‘गजनी’ के एक दृश्य में भी वे नज़र आए थे। उन्होंने रायपुर दूरदर्शन के लिए कितनी ही टेली फिल्मे की। अभिनय के अलावा वे गाने व मंच पर कई बार गाते भी नज़र आए। उन्होंने ‘भांवर’, ‘मोर दुलरवा’, ‘लेड़गा नंबर वन’ एवं ‘आटो वाले भाटो’ जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्म का निर्देशन किया था। उनका अंतिम दाह संस्कार महादेव घाट रायपुरा खारुन नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उपस्थित जन समूह ने श्री मिश्रा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।