🌷🏳दो दिवसीय गुरु सुपुत्री सहोदरा माता झांकी दर्शन मेला में पहुंचे मंत्री डॉ. शिव डहरिया
🙏🙏पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि की कामना..
*प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
संभागीय ब्यूरो रायपुर
शंकर लहरे 7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
*
🌸🙏🏳🏳🏳🏳🙏🌸
रायपुर(भंडारपुरी धाम) गुरु घासीदास जी की सुपुत्री सहोदरा माता की पावन धाम डुम्हा (भंडारपुरी) में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 एवं 19 मार्च को दो दिवसीय "झांकी दर्शन मेला" का आयोजन किया गया जिसमें अंतिम दिवस समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान.डॉ. शिव कुमार डहरिया जी पहुंचे, उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा स्वयं धारण किए हुए कंठी माला व चरण खड़ाऊ तथा माता सहोदरा द्वारा जलाया गया ज्योति कलश ,गद्दी आसन का विशेष दर्शन लाभ लेकर पूजा अर्चना व मंगल आरती करते हुए प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
👉इस दौरान उन्होंने सतनामी समाज की मांग पर पूजा स्थल के जीर्णोद्धार के लिए मंच से 05 लाख रूपये देने की घोषणा की ।कार्यक्रम में उन्होंने सहोदरा माता के वंशजगण "देवान परिवार के सदस्यों" तथा समाज के कार्यकर्ताओं को साल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
🌷🙏इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी , सुंदरलाल जोगी, डी.एस. पात्रे , चेतन चंदेल ,जी .आर. बाघमारे ,पं. अंजोर दास बंजारे , आरंग जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, ग्राम की सरपंच श्रीमती कांति ध्रुव, उप सरपंच लक्ष्मण देवान, आयोजन समिति की ओर से पवन कुर्रे, संजय कुर्रे ,प्राणदास देवान, अमित देवान, दिनेश चेलक, सुखचंद सतनामी, जितेंद्र राय, दीवाकर भास्कर ,मिथिलेश देवान , श्रीमती बिंदिया रानी कुर्रे, चंपा कुर्रे सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।यह जानकारी चेतन चंदेल के द्वारा
जय..जय..सतनाम.🏳🏳