निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में गणपत जांगड़े शामिल हुए

निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में गणपत जांगड़े शामिल हुए
     छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 12 मार्च 2022, 
निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण समारोह शा.कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कोसीर में गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ शामिल हुए। बालिकाओं को सायकल वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर श्रीमती बैजन्ती लहरे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर, विष्णु चंद्रा
 कांग्रेस महामंत्री, लाभोराम लहरे सरपंच कोशिर, खिकराम जायसवाल पूर्व कोसीर, लक्ष्मीनारायण लहरे वरिष्ठ पत्रकार, गोल्डी लहरे सारंगढ़ विधायक के मीडिया प्रभारी, भैरव जाटवर, शा. कन्या शाला के प्राचार्य चंद्रा ,लोकेश जांगड़े सहित गणमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।