पिंकी,अपर्णा और अनिकेत को विटामिन- ए का‌ सिरप पिलाक र कलेक्टर ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ।

पिंकी,अपर्णा और अनिकेत को विटामिन- ए का‌ सिरप पिलाक र कलेक्टर ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ।
    छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 4 मार्च 2022, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने पुराना जिला चिकित्सालय में बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाकर ज़िला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया।
  कलेक्टर ने पुराना जिला अस्पताल में  श्रेया,पिन्की, अपर्णा और अनिकेत को विटामिन ए की खुराक पिलाई। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने अभिभावकों से अपील कर कहा है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उन्हें शिशु संरक्षण माह के इस स्वास्थ्य अभियान में दवा अवश्य पिलाएं और बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कराएं। उन्होंने चिकित्सकों के मार्गदर्शन में पोषण पुनर्वास केंद्र में अस्वस्थ बच्चों का इलाज कराने की अपील की है।
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल जगत ने बताया  कि जिले में शिशु संरक्षण माह के दौरान अनुपूरक कार्यक्रम 04 मार्च से 08 अप्रैल तक (प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार) आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दौरान शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढीकारण किया जाएगा।
शिशु संरक्षण माह में निम्न सेवायें दी जावेगी -
 विटामिन ए सिरप (09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को ) आई. एफ.ए सिरप ( 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को) पिलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों का वजन भी लिया जाएगा।  पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी दी जाएगी।  
अति गम्भीर कुपोषित बच्चे जो एस ए एम  की श्रेणी में है उन्हें चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा। टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों की संख्या 1,76,530 है जिन्हें विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।  06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 1,86,368 है जिन्हें आई. एफ. ए. सिरप की खुराक दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजस्व महिला बाल विकास पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, मितानिनों,ग्राम के कोटवार,सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच, पंच,पार्षदों का सहयोग लिया जायेगा।  
मॉनिटरिंग के लिए राज्य,जिला विकास खण्ड व सेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा अभियान की सतत् मॉनिटरिंग की जायेगी।