केशव प्रसाद चंद्रा ने बर्रा,लोहराकोट तांदुलडीह में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

केशव प्रसाद चंद्रा ने बर्रा,लोहराकोट तांदुलडीह में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 5 मार्च 2022, जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्रा, लोहराकोट और आश्रित ग्राम तांदुलडीह में स्वीकृत निर्माण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत बर्रा एवं लोहराकोट की विकास की प्रशंसा किया। श्री चंद्रा ने कहा कि ग्राम में विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण से ग्रामवासी व आस पास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगा। साथ ही छोटे बड़े कस्बा होने के कारण आने वाले दिनों में सबसे विकसित गांव के रूप में जाना जाएगा। विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने आगे कहा कि गांव के ग्रामीणों को पानी की परेशानी हो रही थी। इसे ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी टंकी निर्माण कार्य के लिए करोड़ो रुपये  की स्वीकृति प्रदान किया गया है। यह दोनों गांव में सी सी रोड़ बनने से गांव की आवागमन में सुविधा मिल जाएगा और तांदुलडीह में सामुदायिक भवन भी बनेगा जिसका भी स्वीकृति दिया गया है। जिनका भी भूमिपूजन किया गया यहां की प्रतीक्षित मांग था जिसे पूर्ण रूप दिया गया।

इस अवसर में मंच पर गांव से पहुंचे लोगों ने विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा से अन्य विभिन्न निर्माण विकास कार्य की भी मांग करते हुए पत्र सौंपा। जिसके निराकरण के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। साथ मे कृष्ण चन्द्रा जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,रमेंद्र चौहान सरपंच प्रतिनिधि,श्रीमती अक्तिबाई लहरे सरपंच,गणेश राम लहरे,बलराम वैष्णव, सम्मेलाल बरेठ,अजय चन्द्रा,योगेंद्र चन्द्रा,मुनिराम आजाद आदि लोग क्षेत्र के ग णमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे।