छ.ग.की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की जयंती पर्व ग्राम कोसरंगी में मनाई गई

छ.ग.की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की जयंती पर्व ग्राम कोसरंगी में मनाई गई
        छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 15 मार्च 2022, छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की जयंती पर्व विगत दिनों 13 मार्च को जिले रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसरंगी में महामानव डा. अम्बेडकर सदभावना समिति महापुरूषों की स्वाभिमान मंच द्वारा भव्य रूप में आयोजन कर मनाई गई। विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता गणों ने अपने उद्बोधन में मिनीमाता जी की जीवन गाथा संघर्ष उनके समाज सेवा जनहित कल्याणकारी देश व प्रदेश भर में किए कार्यों योगदानों को याद किया गया। माता जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया। जिसके बाद गीत भजन सत्संग प्रवचन पंथी नृत्य के माध्यम से बालिका पंथी नृत्य टीम ग्राम परसट्ठी द्वारा माता जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने जन जागरूकता शोभा यात्रा निकाल पूरे गांव में भ्रमण की गई। जिसमे ग्राम वासियों सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे युवा सामाजिक कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि गण शामिल हुए। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा बस स्टैंड पर डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन पास डॉ अंबेडकर चबूतरा एवं प्रतिमा स्थापना निर्माण की भूमि पूजन कार्यक्रम जन समूह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश चतुर्वेदी संस्थापक एवं अध्यक्ष भीम रेजिमेंट, एडवोकेट संतोष मार्कण्डेय, गुणदेव मैरिषा सभापति उद्योग एवं सहकारिता जनपद पंचायत धरसीवां, भीखम रात्रे सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत रानीसागर सहित अन्य गणमान्य वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे जिन्होंने ममतामयी मिनीमाता जी की सामाजिक विकास कार्यों उत्थान को लेकर विशेष प्रकाश डाला। अतिथियों का पुष्प माला हार से आयोजन समिति पदाधिकारियों ग्राम वासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के प्रगतिरत के क्षण में ही छ.ग.की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण निर्माण विकास कार्य कराने की मांग आम जनता उपस्थित जन समूह ने उठाई। जिसको शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजना अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृति प्रदान किए जाने की बात करते हुए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा से पहल करने पर जोर दिया गया।
जिसमें सुकदेव प्रसाद बंजारे अध्यक्ष महामानव डा. अम्बेडकर सदभावना समिति महापुरूषों की स्वाभिमान मंच, लखन रात्रे, भुखन लहरी, महेत्तर कुर्रे, मोहन लाल पाल,जेठू चेलक, बलदाऊ साहू,सहित पदाधिकारी गण व ग्राम वासियों की विशेष जन सहयोग से मिनीमाता की जयंती पर्व कार्यक्रम आयोजन सफल रूप में संपन्न हुआ।