डी डी नगर थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर की गई करवाई

डी डी नगर थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर की गई करवाई
 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुरा। 26 मार्च 2022, मिली प्राप्त जानकारी अनुसार जिला रायपुर के थाना डी डी नगर पुलिस टीम द्वारा अप क्रं 164 धारा 34(2) आब.एक्ट प्रार्थी शासन की ओर से सउनि के.आर. ध्रुव थाना डीडी नगर रायपुर में अवैध शराब बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई करने में सफलता मिले।
 आरोपी - अन्नू रक्सेल पिता स्व.नंद लाल रक्सेल उम्र 53 साल साकिन मौदहापारा सुंदरानी वीडियो के पास थाना मौदहापारा रायपुर को 25.03.2022 को मुखबीर के जरिए सूचना मिलने पर अन्नू रक्सेल निवासी मौदहापारा का जोगी बंगला डीडी नगर में शराब बिक्री करने के लिए रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह आर. 2462, 2755 एवं गवाहान बजरंग एवं सागर यादव के बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी अन्नू रक्सेल को रंगे हाथों पकडा गया। जिसके कब्जे से 48 पौवा देशी मंदिरा प्लेन कुल मात्रा 8.640 एम.एल.कीमती 3,840 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कारवाई की गई। जिसमें डी डी नगर थाना प्रभारी और पूरे टीम का विशेष योगदान रहा। अवैध शराब बिक्री गैर कानूनी तरीके से कार्य और बढ़ते अपराध पर लगातार डी डी नगर थाना प्रभारी और पूरे टीम द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाता रहा हैं। जिनसे वहां के आम जनता पर कानून सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा बढ़ते हुए पुलिस थाना को अपने आस पास क्षेत्र की विभिन्न अपराधिक घटनाएं की सूचना दे कर उनकी सहयोग में समन्वय स्थापित कर सफलता हासिल की जा रही हैं।