मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने दिव्यांग हितग्राहियों को 5 लाख 50 हजार रुपए का चेक वितरण किया

मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने दिव्यांग हितग्राहियों को 5 लाख 50 हजार रुपए का चेक वितरण किया
   छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 18 मार्च 2022,
महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया ने अपने निवास कार्यालय में विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 7 दिव्यांगजन दम्पत्ति जोड़ों को 5 लाख 50 हजार रूपये  का चेक वितरण कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिन हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया है,राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी सुमीत यादव (अस्थि बाधित) एवं उसकी पत्नी श्रीमती सोनम यादव (दृष्टि बाधित) को 1 लाख रुपये, चरौदा-2 तहसील आरंग निवासी चूड़ामणि परमार (अस्थि बाधित) को 50 हज़ार रुपये, दिलीप कुमार साहू और उनकी पत्नी श्रीमती जानकी साहू (दोनों अस्थि बाधित) को 1 लाख रुपये, चरौदा-2 तहसील आरंग निवासी सुरेंद्र कुमार साहू (दृष्टि बाधित) को 50 हज़ार रुपये, फाफाडीह रायपुर निवासी मो. फरदीन शरीफ एवं श्रीमती नफिशा परवीन (दोनों मुक एवं श्रवण बाधित) को 1 लाख रूपये, ग्राम बेनीडीह तहसील आरंग निवासी श्रीमती यमुना निषाद (अस्थि बाधित) पति प्रवीण कुमार निषाद को 50 हज़ार रूपये और राजा तालाब रायपुर निवासी मिलिन्द साहू एवं श्रीमति झरना साहू (दोनों मुक बधित) को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया। 
प्रोत्साहन राशि प्राप्त दंपत्तियों में चार जोड़े आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के दो जोड़ें रायपुर नगर निगम क्षेत्र एवं एक जोड़ा धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के रहवासी है। 
इस अवसर पर समाज कल्याण संचालनालय के संयुक्त संचालक पंकज वर्मा,जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक भूपेंद्र पांडे सहित विभागीय कर्मचारी एवं हितग्रहियों के परिजन अधिक संख्या में उपस्थित थे।