मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से ग्राम टेमरी में 40 जोड़ो का विवाह हुए संपन्न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से ग्राम टेमरी में 40 जोड़ो का विवाह हुए संपन्न
      छत्तीसगढ़ महिमा तिल्दा। 29 मार्च 2022,
 मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ग्राम टेमरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 40 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय विवाह कार्यकम में तेलमाटी,हल्दी,मेंहदी और मण्डपाच्छादन तथा अत्यंत धूमधाम से बाजा-गाजा,फटाखा फोड कर गांव में बरात निकाल कर स्वागत  की गई। पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण कर विवाह सम्पन्न कराया गया।
 इस विवाह कार्यक्रम में प्रसिध्द छत्तीसगढ़ी गायक एवं जन प्रतिनिधि चंदन बांधे ने बिहाव गीत गा कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। दो दिवसीय विवाह कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक अनुपमा तिवारी एवं दसमत देवांगन व्दारा किया गया।
इस विवाह में प्रति जोडा 25 हज़ार रुपये के मान से जीवनोपयोगी सामग्री एवं अन्य पर व्यय की गई। 
वर-वधु को चांदी का मंगल सूत्र,बिछिया,कपडे एवं श्रृंगार सामग्री तथा उपहार सामग्री,बर्तन अलमीरा गद्दा,तकिया सहित अन्य सामान वितरित किया गया। 
वर-वधु के विवाह एवं भोजन की व्यवस्था की गई तथा एक हज़ार रुपये नगद राशि प्रदान किया गया।
विवाह के इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी समिति रायपुर पंकज शर्मा,अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा,श्रीमती चंद्रिका चंदन बांधे,जन प्रतिनिधियों,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर, परियोजना अधिकारी तिल्दा अमित सिन्हा एवं उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा वर-वधु को उपहार तथा आशीर्वाद प्रदान किया गया।