राजिम ,PWD विभाग के लापरवाही के कारण सड़क जर्जर ही रह गया_ मुकेश भारती

*PWD विभाग के लापरवाही के कारण सड़क जर्जर ही रह गया - मुकेश भारती।*


प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
संभागीय ब्यूरो रिपोर्टर रायपुर
शंकर लहरे7694085811
7024075811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

 राजिम । फिंगेश्वर ब्लॉक में आने वाले ग्राम बकली से अरंड  रोड जर्जर हो गया था जिससे आम जनता को आवागमन  करने में समस्या का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए सरकार द्वारा रोड सुधार कराया  गया जिससे समस्या का समाधान हो सके ,  किंतु रोड सुधार कार्य करने के महीना दिनों बाद ही रोड उखड़ने लगे रोड में फिर से गड्डे दिखाई पड़ रहा है जिससे पता चलता है  रोड सुधार का कार्य निम्न स्तर का हुआ है । युवा कांग्रेस फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भारती ने  बताया कि सड़क सुधार करने के बाद कुछ दिनों में फिर से जर्जर हो रहा है , PWD अधिकारी द्वारा इसके निरक्षण कर रोक क्यों नही लगाया गया  जिसका शिकायत एसडीओ PWD  अधिकारी अवधेश सिंह से किया गया तो अधिकारी द्वारा कहा  गया की जो करना है कर लो पेपर आउट करना है तो कर लो इससे समझ आता है की अधिकारी व ठेकेदार का मिलीभगत है साथ ही    PWD अधिकारी के संरक्षण में ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य किया गया है भारती ने आगे कहा की इस भ्रष्टाचारी कार्य को बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा  जिसका शिकायत प्रथम पंचायत मंत्री एवम राजिम विधायक माननीय अमितेश शुक्ल जी से किया जाएगा ।