समाजिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम अछोला में पहुंचे : अशवन्त तुषार साहू

समाजिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम अछोला में पहुंचे : अशवन्त तुषार साहू
 छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 17 फरवरी 2022, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला में समाजिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथों से सर्वप्रथम फीता काटकर भवन का लोकार्पण कर भक्त माता कर्मा के फोटो पर पुष्प माला अर्पित करते हुए चंदन गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ की गई। जिसमें किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने अपने को उद्बोधन करते हुए कहा कि समाज को कड़ी से कड़ी जोड़ने व समाज में नशा मुक्त समाज को शिक्षा के क्षेत्र में उचित स्थान समाज के व्यक्ति को प्रदान करने के लिए प्रेरित की जाए। जिसमें मुख्य अतिथि धरम दास साहू,अध्यक्षता कमल नारायण साहू, विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष तुलस राम साहू , किसान नेता अशवंत तुषार साहू,भोरिंग परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित साहू,बिरकोनी परीक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू ,पार्वती साहू, राधे श्याम साहू, मोती साहू, गोपा साहू, रमेश साहू, संरक्षक बिसवां साहू, ग्रामीण अध्यक्ष टेमु राम साहू, सचिव अजय साहू, संरक्षक शंकर लाल साहू, गणपत साहू , ओम प्रकाश साहू, बेनी राम साहू जगदीश साहू, रितेश साहू, राजेश साहू ,हेमंत साहू ,मिथलेश साहू ,कुबेर साहू ,लेख राम साहू, संजय साहू, संतोष साहू, चंद्रिका साहू,और अत्यधिक संख्या में मातृशक्ति व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।