बिलासपुर पुलिस ने बड़े तदाद में लूटपात करने वाली महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

बिलासपुर पुलिस ने बड़े तदाद में लूटपात करने वाली महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 20 फरवरी 2022, बिलासपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर महाराष्ट्र के आरोपी महिलाओं द्वारा बच्चो को साथ लेकर पैसा मांगने दुकान के अंदर घुस कर व्यापारियों को जबरदस्ती बातों में तरह तरह से उलझानकर बैग में रखे नगदी रकम को पार कर देती चोरी की घटना के देती थी अंजाम। जिन सभी महिला आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार। 
सभी चोरी करने वाली महिलाओं आरोपियों के कब्जे से  7.5 लाख (सात लाख पांच हजार) रुपए नगद बरामद कर उनके विरुद्ध सक्त कानूनी कार्यवाही की गई।
बिलासपुर पुलिस टीम को हाल में ही कार्यवाही करने और हो रहे लगातार विभिन्न स्थानों पर आए दिन चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल हुआ।
इस बड़े रूप में कार्यवाही होने पर बिलासपुर पुलिस पर शहर वालो ने उम्मीद जताई है कि ऐसी क्रमबद्ध तरीके से सघन चेकिंग अभियान चला कर अपराधियो ऊपर कानूनी लगाम कसने से शहर से चोरी सहित विभिन्न अपराध खत्म होते रहेंगे। अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति भी अब सुधर कर अपराध चोरी को अंजाम देने से डरेंगे जिनसे अपराध खत्म होने लगेंगे। बड़ी कार्रवाई करने में बिलासपुर पुलिस टीम के ऊपर लोगों को विश्वास जागा है उन्हे आशा है कि ऐसा निरंतर अपराधियो ऊपर कानूनी कार्यवाही होते रहने चाहिए। अपराध मुक्त सुशासन भाईचारा मानवता बंधुत्व की भावना सुरक्षा कायम हो।