विधायक निधि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में किस्मत लाल नंद ने भूमिपूजन किया

विधायक निधि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण
 ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में किस्मत लाल नंद ने भूमिपूजन किया
 छत्तीसगढ़ महिमा सरायपाली। 28 फरवरी 2022, ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली क़िस्मतलाल नंद ने विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपए की सीसी रोड का भूमि पूजन किया। 
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों जनों के द्वारा आवागमन की सुविधाएं को लेकर मांग किए जा रहे थे। जिसे आज पूरा कर कर दी गई हैं और आगे कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की जब से सरकार आई हमेशा निर्माण विकास कार्यो को लगातार  पूरा करने का प्रयास कर रही है। 
 इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पारेश्वर सिंह राय, भवरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिदार, छुईपाली ब्लॉक अध्यक्ष बलराम भोई, वरिष्ठ कांग्रेस सहाबीर चौहान, प्रेमसिंह सिदार, मोहन श्रीवास, इसकुमार साहू, केशव प्रसाद साहू, गोवर्धन यादव, सरपंच प्रतिनिधि पंकज साहू, पुरूषोत्तम साहू, एवं समस्त पंच गण सहित क्षेत्र के आस पास से अन्य गणमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।