प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा अर्जेस्टिंग बेड व हैंड वॉकर प्रदान की गई
छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 14 फरवरी 2022, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा धरसींवा विधानसभा के खरोरा ब्लॉक बरौंडा गांव में अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र - प्रदेशाध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज यूथ के नेतृत्व में हीरा लाल घृतलहरे को एक अर्जेस्टिंग बेड व हेंड वकार डॉ.खेमराज सोनवानी मुख्य चित्साधिकारी बलौदाबाजार सतनाम संदेश प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आजीवन सदस्य ने प्रदान किया। ऐसा सहयोग के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहता है प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज।
यह सामाजिक संगठन का उद्देश्य हर एक समाज के लोगों को प्रोत्साहित करना, सामाजिक गतिविधियों में बड - चढ़कर सम्मिलित होना, वह हर संभव हर किसी का मदद करना है, युवाओं को एक नई दिशा दिखाना, रोजगार के प्रीति रुझान बढ़ाना है। युवाओं को नशा से दूर रहने को प्रेरित करना। इसी प्रकार प्रगतिशील के द्वारा एक छोटा सा प्रयास - मदद बरोडा गांव के घृतलहरे परिवार को किया गया और हम इसी तरह आगे भी हर किसी का भी मदद करेंगे। इस अवसर में सुधीर बांधे - महामंत्री प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर ग्रामीण, डागेश्वर जोशी - प्रदेश सह - मीडिया प्रभारी, डॉ. खेमराज सोनवानी आजीवन सदस्य, वरिष्ठ जोहन मनहर, केसरी लाल गिलहरे, तरुण मारकंडे राकेश गिलहरे, कुलेश्वर गिलहरे शामिल हुए। अर्जेस्टिंग बेड व हेंड वकार को पा कर घृतलहरे परिवार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का आभार व्यक्त किया। उपयुक्त जानकारी डागेश्वर जोशी प्रदेश सह - मीडिया प्रभारी के द्वारा दी गई हैं।