भारतीय जनता पार्टी मुंगेली ग्रामीण के द्वारा,भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ,कार्यकर्ताओं में हर्ष

अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ
मुंगेली / छ.ग. महिमा /भारतीय जनता पार्टी मुंगेली ग्रामीण के द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ किया गया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पुण्यतिथि में स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ हमारे वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला जी के द्वारा किया गया और आजीवन सहयोग निधि समर्पण हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया बैठक में जिला के कार्यालय मंत्री कोटुमल दादवानी  जिला सदस्य शीलू साहू जी वरिष्ठ भाजपा नेता किशोरी केसरवानी जी सुनील पाठक जी  प्रदीप पांडेय जी मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह जी वरिष्ठ भाजपा नेता लोकनाथ जी विनय पांडे जी महामंत्री राजीव श्रीवास जी नितेश भारद्वाज जी मनोहर मोहले जी अरविंद सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी जितेंद दिवाकर जी कमलेश सोनकर जी कविता राजपूत जी भट्टी साहू लक्ष्मी ठाकुर जी रोशनी साहू जी नंदिनी दुबे जी सुमित निषाद जी ज्ञान श्री राजपूत जी सुखीराम भोलू खांडे जी अनिल कुमार साहू जी गोविंदा वैष्णव अशोक साहू  खूबी राम सापे  और समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे