जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ सफल आयोजन

*जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ सफल आयोजन*

*प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा*
संवाददाता,रिक्की भारती
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
मो.9977720053

      महासमुंद जिले के बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम रोहिना में आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हैल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
    कार्यक्रम को सरपंच ग्राम पंचायत रोहिना श्रीमति जागेसनी साहू जी ने प्रशिक्षण एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्य को उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशिक्षणार्थियों से साझा किया। जहां ग्राम पंचायत रोहिना,सागरपाली, करनापाली,रोहीनाडिपा,कुसमुर, के 29 प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकर विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षणार्थियों ने भी काफी उत्सुकता से अपना अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षक को अपना सहयोग प्रदान किया एवं नवीन जानकारी के बारे में जानने की कोशिश की।  
       प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर श्री जागेश्वर साहू और तिलक पटेल द्वारा विस्तारपूर्वक सैद्धान्तिक रूप से प्रशिक्षण स्थल में एवं प्रायोगिक रूप से निकट चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य स्थल में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही FTK पानी टेस्ट के बारे में भी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही प्रमाण पत्र भी माननीय अतिथियों के हाथ से प्रदान किया गया। कार्यक्रम को महासमुंद जिले में कार्यरत समाज सेवा एक संकल्प समिति NGO द्वारा सहयोग किया गया। 

     उक्त कार्यक्रम में ग्राम सरपंच ग्राम पंचायत रोहीना श्रीमती जगसनी साहू, सागरपाली जन प्रतिनिध
 *रिक्की भारती* ,सचिव ग्राम पंचायत रोहनी उसत पटेल ,स्कूल प्रधान अध्यापक रोहिना,ग्राम पंचायत खुर्सीपार श्री यसवंत सोनी डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर जल जीवन मिशन केपेसिटी बिल्डिंग मुकेश साहू उपस्थित रहे।