नवा रायपुर के तीन गांवो में एनआरडीए और राजस्व विभाग के तोडू दस्ते की कार्रवाई

नवा रायपुर के तीन गांवो में एनआरडीए और राजस्व विभाग के तोडू दस्ते की कार्रवाई
नौ अवैध निर्माणों को तोड़ा,दूसरे अतिक्रमणकारियों को दिया नोटिस
         छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 21 फरवरी 2022, कल 20 फरवरी रविवार को एनआरडीए और राजस्व विभाग के तोडू दस्ते ने नवा रायपुर के लेयर दो के तीन गॉवों में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। 
एनआरडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों की टीम ने यहाँ व्ही आई पी रोड से लगे गांव नकटी,बनरसी और टेमरी में अवैध प्लाटिंग बिना अनुज्ञा भवन निर्माण और सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने नौ अवैध निर्माणों को तोड़ा। टीम ने अवैध रूप से निर्मित तीन भवन, एक अवैध प्लाटिंग और अवैध रूप से बनाई गई छह बाउंड्री बॉल को हटाया। दल ने इसी के साथ अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अन्य लोगो को भी नोटिस जारी किए। एस डी एम रायपुर ने बताया कि अवैध अतिक्रमण करने और अवैध निर्माण के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।