मंत्री गुरू रूद्र कुमार के सानिध्य में एवं प्रवक्ता एम.के. कौशल के मार्गदर्शन तखतपुर के बैठक हुआ संपन्न

मंत्री गुरू रूद्र कुमार के सानिध्य में एवं प्रवक्ता एम.के. कौशल के मार्गदर्शन तखतपुर के बैठक हुआ संपन्न 
छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 17 फरवरी 2022,
बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक में सतनामी समाज का बैठक विगत दिनों हुआ जिसमे जिलामहंत विक्रांत बर्मन ने समाज को उद्देश्य बताते हुये सभी जागरूक हुए साथियों से समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समाज के लिये कार्य करने को कहा गया। 
समाज क निर्माण से अब तक के कार्य प्रणाली का विस्तृत जानकारी भी दिये समाज के  विचारों को साथ लेकर संगठित शिक्षित समाज के निर्माण में 
 स्वरोजगार के दिशा में सकारात्मक दृष्टि निरंतर प्रयासरत रहे। इस अवसर पर जोगेंद्र बघेल,आकाश टंडन,विक्की विशाल  टंडन, प्रमोद टंडन, संतोष ,मनीष गुरुमिलन,रंजीत,आशीष,
अखलेश,चंद्रभान, राकेश खंडे,राहुल ,मोहन ,विकास,
अमोली,राजेश, राजू,हिमेश आदि लोग शामिल हुए।
जिसको जगतगुरू रूद्र कुमार केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रवक्ता डॉ.एम.के.कौशल के सानिध्य में जिलामहंत विक्रांत बर्मन के नेतृत्व में ब्लाक तखतपुर में बैठक संपन्न हुआ।