न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा में बसंत पंचमी के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम

न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा में बसंत पंचमी के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम
         अनिल जांगड़े संवाददाता छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 11 फरवरी 2022, बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर रिसदा में न्यू विस्टा लिमिटेड के चीफ मैनुफैक्चरिंग आफिसर अनंत कुमार महोबे एवं टेक्निकल हेड कांति लाल नंदा के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी,एवं ढनढनी के सर्वांगीण विकास स्वास्थ्य शिक्षा कौशल पेयजल,स्वच्छता विकास, पर्यावरण,अधोसंरचना तथा खेल एवं संस्कृति विकास आदि क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत विगत दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम रिसदा में ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु महिला जागृति कार्यक्रम स्वास्थ्य जीवन समृद्ध जीवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत के सभापति डॉ कुशल वर्मा, सरपंच जितेन्द्र खुंटे, उपसरपंच परेश वैष्णव, महिला महामंत्री श्रीमती कोशिल्या वर्मा, प्रेरक एवं मार्गदर्शक श्रीमती पुष्पा वर्मा, राजेश्वरी वर्मा के साथ ही न्यू विस्टा लिमिटेड सीएसआर के सहायक महाप्रबंधक चन्द्रशेखर उपाध्याय के अलावा सीएसआर टीम से कृति सिन्हा, राजेश्वरी साहू, गायत्री वर्मा, ममता वर्मा, मनोज सेन, ऊषा साहू, मंजुलता कोशले, अनिल जांगड़े, सत्यवती तथा ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की पूजा के बाद चन्द्रशेखर उपाध्याय ने सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य तथा न्यू विस्टा लिमिटेड के सीएसआर द्वारा संचालित विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दिया। इसके उपरांत डॉ कुशल वर्मा ने नारी शक्ति की महत्ता को बताया। उपसरपंच परेश वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि कंपनी द्वारा विभिन्न विकासात्मक का संचालन किया जा रहा है इसमें स्वरोजगार हेतु निशुल्क सिलाई - कढ़ाई, व्यूटीशियन प्रमुख है वह बहुत ही लाभदायक है प्रशिक्षण लेकर बहुत सी महिलाएं कार्य कर आय अर्जित कर रही है जिससे जीवन मूल्य में सुधार हो रहा है। 
सरपंच जितेन्द्र खुंटे ने गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी और ग्राम पंचायत का हमेशा यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जाय। जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके, उन्होंने बसंत पंचमी की बधाई दी।
 कार्यक्रम की कड़ी को  आगे बढ़ाते हुए गायत्री परिवार प्रेरक तथा मार्गदर्शक श्रीमती पुष्पा वर्मा द्वारा कार्यक्रम के मूल विषय महिला जागृति कार्यक्रम स्वास्थ्य जीवन समृद्ध जीवन विषय पर महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तार से जानकारी दी। जिसमें सर्वप्रथम स्वास्थ्य जीवन जीने की कला स्वास्थ्य दिनचर्या के बारे में बताते हुए योग एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। तदुपरांत स्वावलंबन तथा नारी जागरण से परिवार एवं समाज के विकास को क्रमबद्ध तरीके से समझाया। उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं ने कार्यक्रम की सराहना किया तथा तथा दी गई शिक्षा के अनुरूप कार्य करने की शपथ लिया। 
विदित हो कि न्यू विस्टा लिमिटेड के मैन्युफैक्चरिंग आफिसर अनंत कुमार महोबे ने सीएसआर के तहत कौशल विकास तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएं,युवा वर्ग आत्मनिर्भर बन सके।