बेबी लावण्या धनकर के लिए हेल्पिंग हैंड्स का सहायता जागरूक पहल
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 7 फरवरी 2022, हमारे समाज में ऐसे बहुत से व्यक्ति है,जो आर्थिक रूप से इतने कमजोर है, अगर उनके घर में कोई भी दिक्कत होती है चाहे वह आर्थिक दिक्कत हो चाहे वह सामाजिक दिक्कत हो तो वह उसका सामना अच्छे से नहीं कर पाते हो उन कुरीतियों का सामना अच्छे से नहीं कर पाते तो ऐसे लोगों के लिए ही हमारे एक आयाम प्रारंभ किया गया है, मदद करने के लिए एक आयाम स्थापित किया गया है, जिसका नाम है हेल्पिंग हैंड।
जिसमें अभी पिछले समय कोविड-19 जब चल रहा था 2020 में तब उस समय डिकेश सेन जिनकी पत्नी भुनेश्वरी सेन को बोन टीबी हुआ था,उनको हमने आर्थिक रूप से एवं सामाजिक रूप से सहायता की थी उन्हें एम्स में भर्ती कराने की पूरी पूरी मदद की थी, दूसरा एक लीवर ट्रांसफ्यूजन जैसे दिक्कत थे,उनका भी हमने पूरी तरह से मदद किया था। और अब एक 8 साल की बच्ची है जिसका नाम है बेबी लावण्या धनकर उसे ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से जूझना पड़ रहा है जिनके लिए समाजसेवी सेतराम साहू जी ने रक्तदान किए है।
इतनी छोटी सी बच्ची को उनके लिए भी हेल्पिंग हैंड ने जो एक नया आयाम है जिसे संचालित कर रहे हैं योगेश साहू जी उनके ने यह आयाम प्रारंभ किया है और यह आरंभ में से ही वह चाहे वह सामाजिक आर्थिक हो दृष्टिकोण कोई भी दृष्टिकोण में स्वच्छता के रूप में हो, उसका वह पूरा पालन कर रहे हेल्पिंग हैंड के द्वारा और उनके हेल्पिंग हैंड में बहुत से सदस्य हैं जो खुद एक विद्यार्थी हैं और विद्यार्थी में एक युवा जोश के साथ लगातार इस हेल्पिंग हैंड के आयाम को आवृत्ति दे रहे हैं। आप सभी सहयोग में शामिल होकर आर्थिक सहायता कीजिए।