रायगढ़ तहसील कार्यालय में अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के साथ गाली गलौज के संबंध में संभागीय अध्यक्ष नेसौंपा ज्ञापन - शशांक शेखर चंद्राकर

रायगढ़ तहसील कार्यालय में अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के साथ गाली गलौज के संबंध में संभागीय अध्यक्ष ने
सौंपा ज्ञापन - शशांक शेखर चंद्राकर
    छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 18 फरवरी 2022, जिला रायगढ़ तहसील कार्यालय में अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के साथ कर्मचारी और अधिकारी के द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई। जिसकी सूचना दिनांक 11. 02. 2022 को अधिवक्ता शर्मा आपके अधीनस्थ थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में लिखित सूचना दी गई।
 जिस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है। इस घटना में जिन अधिवक्ताओं के विरुद्ध गलत एफ.आई.आर.दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और जेल अभिरक्षा में रखा गया है जिन्हें तत्काल रिहा किया जाए। साथ ही साथ दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जाए।
 जिसके लिए संभागीय अध्यक्ष शशांक शेखर चंद्राकर के द्वारा खरोरा थाना व तहसील कार्यलय में ज्ञापन सौंपा गया।