बया वनांचल क्षेत्र में किसान 600 रूपए अधिक दाम में यूरिया खाद दुकानदारों से खरीदने में मजबूर

बया वनांचल क्षेत्र में किसान 600 रूपए अधिक दाम में  यूरिया खाद दुकानदारों से खरीदने में मजबूर
    छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल।17 फरवरी 2022, जिला बलौदाबाजार के विकास खंड व तहसील कसडोल मुख्यालय के अंतिम छोर पर स्थित वनांचल क्षेत्र बया में अपने खेतों में उगाई गई रवि फसल के लिए यूरिया खाद वहां के किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक रूपए 600 में क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा विक्रय किया जा रहा है। दूरस्थ बीहड़ वनांचल क्षेत्र असुविधा आवागमन की असुविधाएं को लेकर किसान यूरिया खाद लेने के लिए मजबूर है। आश्चर्यजनक बातें यहां के दुकानदार कहते हैं कि  हमने 266 रूपए में लिया है कह कर 600 रूपए पर अगर जो बात नहीं मानता उनको खाद नहीं दिया जा रहा है। किसान अपनी दर्द न बताते हुए 600 में लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा थोड़ी से ध्यान आकर्षित  किसानों की हित में करना चाहिए।
लगातार इस वनांचल क्षेत्र बया में यूरिया खाद विक्रय करने को लेकर यहां के दुकानदार भारी भरकम राशि में किसानों की मजबूरी की फायदा उठाते हुए निर्धारित मूल्य से अधिक में बिक्री किया जा रहा हैं।
पिछले ही महीने विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई करने के बाद भी यहां वनांचल क्षेत्र बया में अनन फनन में खाद्य की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दुकानदारों की हौसले बुलंद हैं कि दूरस्थ आवागमन असुविधाओं के साथ रवि फसल खेती की समय नजदीकी होते हुए समय का लाभ उठा कर खाद्य को मनमाने राशि में बेची जाएं।
किसान अपनी पीड़ा किसे कहे शासन प्रशासन द्वारा नाममात्र कुछ खानापूर्ति कार्यवाही कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं खामीजा मजबूर किसानों को ही भुगतना पड़ता हैं। उक्त जानकारी कुछेक किसानों द्वारा गुप्त रूप से अपनी अंतरात्मा की पीड़ाओं से सिहरते हुए दिया गया हैं। जिनकी गतिविधियों को लेकर विशेष रूप से विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर छापेमारी अभियान चलाते हुए सक्त कार्यवाही करने पर बड़ी सफलता हासिल होने की संभावना है।
जिनसे मजबूर किसानों को अधिक राशि में खाद्य नहीं खरीदने पड़ेंगे और निर्धारित मूल्य पर उन्हे यूरिया खाद रवि फसल खेती के लिए मिल सकेगा।