श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के अनुसंशा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से जांजगीर चांपा जिले में 30 लाख की निर्माण विकास कार्यों की मिली सौगात

श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के अनुसंशा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से जांजगीर चांपा जिले में 30 लाख की निर्माण विकास कार्यों की मिली सौगात
 छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 5 फरवरी 2022, जिला जांजगीर चांपा के विकास खंड जैजैपुर के ग्राम पंचायत कुटरा बोड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सतनाम आश्रम में राशि 10.00 लाख रूपए,पामगढ़ के ग्राम पंचायत सिर्री में सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य 05.00 लाख रूपए, नवागढ़ के ग्राम पंचायत तुलसी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य अटल चौक प्राथ. शाला तक,
 विकास खंड डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामभाठा में
शा.मा.शाला जीर्णोद्धार एवं समतलीकरण कार्य राशि 05.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत फरसवानी में
शा.मा.शाला जीर्णोद्धार एवं समतलीकरण कार्य राशि 05.00 लाख रूपए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से राशि स्वीकृति की गई हैं।
 श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े,सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष,अनु.जाति विकास प्राधिकरण से प्राप्त अनुसंशा प्रस्ताव पर भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं आवश्यकताओं एवं जनहित को विशेष ध्यान में रखते हुए उक्त 05 निर्माण विकास कार्यों के लिए राशि 30.00 (तीस लाख रूपए) की स्वीकृति प्रदान किया गया है।
निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर वहां के सरपंच व ग्राम वासियों ने भुनेश्वर बघेल व श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।