स्वाधार एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए संगठनों से 22 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
महासमुंद 09 फरवरी 2022/ महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत स्वाधार गृह योजना एवं उज्जवला गृह योजना के दिशा-निर्देश एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप क्रमशः 30 एवं 50 की क्षमता वाला स्वाधार गृह एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए पात्र स्वैच्छिक संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे ने बताया कि इच्छुक पात्र संगठन महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद में 22 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।
स्वाधार गृह योजना का उद्देश्य पारिवारिक विवाद, अपराध, हिंसा, मानसिक तनाव या सामाजिक उपेक्षा के कारण महिलाओं, लड़कियों को अस्थाई आश्रय, अनुरक्षण एवं पुनर्वास प्रदान करना हैैंं। इसी प्रकार उज्जवला गृह दुर्व्यापार की रोकथाम तथा वाणिज्यिक यौण शोषण के लिए दुर्व्यापार के पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास तथा पुनः एकीकरण के लिए एक व्यापक योजना है।