ग्राम पंचायत कुकुरदी में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न
अनिल जांगड़े संवाददाता छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 31 जनवरी 2022, बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलो मीटर दूर ग्राम कुकुरदी में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ तथा पद भार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ग्राम पंचायत भवन में सचिव उत्तम टंडन द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सरपंच श्रीमती अमर बाई जांगड़े नवनिर्वाचित सरपंच टिकेश्वर ध्रुव को नियमानुसार पदभार सौंप कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई गिला शिकवा होने पर सभी ग्राम वासियों से क्षमा प्रार्थी हूं तथा सहयोग के लिए सभी ग्रामवासी और भूतपूर्व पंचों के प्रति आभार व्यक्त किए। नवनिर्वाचित सरपंच टिकेश्वर ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा। पंचों को अपने विश्वास में लेकर जरुरत मंद पात्रतानुसार हितग्राहियों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने प्रयास रहेगा। सचिव उत्तम टंडन ने कहा कि सचिव ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और शासन के बीच की कड़ी का काम करता है सबका अपना अधिकार व दायित्व होता है किन्तु समन्वय से सभी कार्य का क्रियान्वयन करना होता है। विश्वास और समन्वय से सभी समस्याओं का हल निकल आता है मैं एक सेवक के रूप में कार्य करते रहा हूं और आगे भी करूंगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचों जिनमें उत्तम ध्रुव,डोमार साहू,पंच राम ध्रुव,कृष्णा वर्मा, बंसत जांगड़े,फूलकुंवर जांगड़े,पुष्पा ध्रुव,प्रमिला ध्रुव, सविता वर्मा, जागेश्वरी ध्रुव के अलावा पूर्व उप सरपंच दरोगा ध्रुव,मोटे ध्रुव,पूर्व सरपंच मदन ध्रुव आदि उपस्थित थे।